.बाबा रामदेव (Baba Ramdev)की कंपनी पतंजलि (Patanjali ) के प्रोडक्ट दिव्य दंत मंजन (Divya Dant Manjan )में नॉनवेज मटेरियल होने का दावा किया गया है... इसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court ) में याचिका दायर की गई है... कोर्ट ने याचिक स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार, पतंजलि, बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है... याचिका में कहा गया है कि बाजार में दिव्य दंत मंजन को शाकाहारी उत्पाद बताकर बेचा जा रहा है... जबकि उसमें मछली के तत्व शामिल हैं
#patanjali #babaramdev #notice #divyadandtmanjan #toothpaste #patanjaliproducts